सिद्धू को लेकर पंजाब में गरमाई सियासत, भाजपा नेता ने राज्यपाल को लिखी चिट्ठी

0
सिद्धू को लेकर पंजाब में गरमाई सियासत, भाजपा नेता ने राज्यपाल को लिखी चिट्ठी

चंड़ीगढ़: पंजाब में एक बार फिर से नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर सियासत गरमा गई है। भाजपा के महासचिव तरुण चुघ ने राज्यपाल को चिठ्ठी लिखकर नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ एक्शन लिए जाने की बात कहीं है। ऐसे में अब कैबिनेट मंत्री सिद्धू की मुश्किलों काफी हद तक बढ़ सकती है। गौर हो कि लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद सीएम कैप्टन और सिद्धू के बीच अनबन बनी हुई है। जिसके बाद अब दोनों के बीच अनबन खुलकर सामने आ गई है।

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने माता बिंदेश्वरी देवी को दी मुखाग्नि, गमगीन माहौल में दी गई अंतिम विदाई

लोकसभा चुनाव के बाद दोनों के बीच तकरार बढ़ गई थी जिसके बाद सीएम ने नवजोत सिंह सिद्धू का मंत्रालय बदल दिया, लेकिन एक महीना बीत जाने के बाद भी सिद्धू ने नए मंत्रालय का कामकाज नहीं संभाला है। ऐसे में विपक्षियों को भी एक मुद्दा मिला हुआ है। इसलिए भाजपा के महासचिव तरुण चुघ ने राज्यपाल वीपी सिंह बदनौर को एक पत्र लिखा है।

इस पत्र में तरुण चुघ ने लिखा कि पंजाब में संवैधानिक संकट पैदा हो गया है। एक महीने से ज्यादा समय हो गया, लेकिन मंत्री अपने कार्यालय से अनुपस्थित हैं। वे न तो कोई काम कर रहे हैं और न ही ऑफिस आ रहे हैं। वे सिर्फ सैलरी ले रहे हैं और सुविधाओं का लुत्फ उठा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा राहुल गांधी पर टिप्पणी करने से भड़के कांग्रेसी, सड़को पर किया जोरदार प्रदर्शन

तरुण चुघ ने लिखा कि मैं राज्यपाल महोदय से निवेदन करता हूं कि वे पंजाब के हित में फैसला लें। अगर मंत्री सिद्धू काम नहीं करना चाहते तो किसी अन्य को उस विभाग की जिम्मेदारी दे देनी चाहिए। वे वेतन तो ले रहे हैं, लेकिन काम नहीं कर रहे। उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।