आखिरकार सीएम अमरिंदर ने मंजूर किया इस्तीफा, अब क्या एक्शन लेंगे सिद्धू

0
आखिरकार सीएम अमरिंदर ने मंजूर किया इस्तीफा, अब क्या एक्शन लेंगे सिद्धू

चंडीगढ़: सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच की तकरार अब इस्तीफे तक पहुंच गई है, लोेकसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद सीएम ने सिद्धू को जिम्मेदार ठहराया था, जिसके बाद दोनों के बीच अनबन शुरू हो गई थी, और आखिर में यह अनबन सिद्धू के इस्तीफे तक पहुंच गई है। पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने बीती 14 जुलाई को अपने कैबिनेट पद से इस्तीफा दे दिया था, हालांकि सीएम ने सिद्धू के इस इस्तीफे को स्वीकार नहीं किया था, उन्होंने सिद्धू को मनाने के लिए संदीप संधू को जिम्मेदारी सौंपी थी, लेकिन वे इसमें सफल नहीं हो सके।

यह भी पढ़ें: पाक पीएम इमरान को अमेरिका दौरे से पहले लगा करारा झटका, ट्रंप ने इस बात की नहीं दी इजाजत

आखिरकार मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिद्धू का इस्तीफा मंजूर कर ही लिया। उन्होंने इसे राज्यपाल बदनौर को भी भेज दिया है। दो दिन की कशमकश के बाद सीएम ने सिद्धू का इस्तीफा मंजूर किया। बता दें कि सिद्धू ने बीती 14 जुलाई को कैबिनेट मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था। सिद्धू ने ट्वीट करके इस्तीफे की जानकारी दी थी। ट्विटर पर पोस्ट किए गए इस्तीफे पर दस जून की तारीख है, जो ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष को संबोधित किया गया है। इसमें लिखा है कि वह पंजाब कैबिनेट में मंत्री पद से इस्तीफा दे रहे हैं। उन्होंने पंजाब सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह को भी इस्तीफा भेजा।