वोटिंग के बीच अमरिंदर का बड़ा बयान, कहा- सिद्धू मुझे हटाकर बनाना चाहते हैं पंजाब के सीएम

0
वोटिंग के बीच अमरिंदर का बड़ा बयान, कहा- सिद्धू मुझे हटाकर बनाना चाहते हैं पंजाब के सीएम

पंजाब: एक ओर जहां अंतिम चरण के लिए पंजाब की 13 सीटों पर मतदान जारी है, तो वही चुनाव के इसी माहौल में एक बार फिर से नवजोत सिंह सिद्दू सुर्खियों में आ गए हैं। लोकसभा चुनाव के लिए चंडीगढ़ से नवजोत कौर सिद्धू को टिकट ना मिलने पर पिछले कई दिनों से नवजोत सिंह सिद्धू और सूबे के मुखिया कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच जुबानी जंग चल रही है। इस पर आज अंतिम चरण के चुनाव के दिन सूबे के मुखिया कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू खुद मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं और मुझे रिप्लेस करना चाहते हैं। जो कि उऩका बिजनेस है।

यह भी पढ़ें: j&k: पुंछ इलाके में पाकिस्तान ने फिर की फायरिंग, बीएसएफ का एक जवान घायल

बता दें कि टिकट नहीं देने के आरोपों को पहले भी अमरिंदर सिंह खारिज कर चुके हैं।पंबाज के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू के साथ उनकी कोई लड़ाई जैसी बात नहीं है। अगर वह महत्वाकांक्षी हैं तो यह ठीक है, लोगों की भी महत्वाकांक्षाएं होती हैं। मैं उन्हें बचपन से जानता हूं मेरे और उनके बीच को जंग नहीं चल रही है, लेकिन वह खुद मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं और मुझे बदलना चाहते हैं।