अब क्या फैसला लेंगे कैप्टन, जब सिद्धू ने खुद ही कैबिनेट से किया किनारा

0
अब क्या फैसला लेंगे कैप्टन, जब सिद्धू ने खुद ही कैबिनेट से किया किनारा

चंडीगढ़: देश में लोकसभा चुनाव भले ही समाप्त हो गए हो लेकिन नेताओं के बीच तकरार अभी भी जारी है। लोकसभा चुनाव में पंजाब में कांग्रेस को मिली करारी हार का जिम्मेदार सूबे के मुखिया कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को ठहराया था। जिसके बाद दोनों के बीच खूब बयानबाजी भी देखने को मिली थी। दोनों के बीच बढ़ती नाराजगी का उदाहरण अमरिंदर सिंह की कैबिनेट बैठक में देखने को मिला। बता दें कि आचार संहिता खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कैबिनेट की बैठक बुलाई, लेकिन इस बैठक में कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू नहीं पहुंचे। जबकि वो चंडीगढ़ में ही थे।

यह भी पढ़ें: मौैसम विभाग ने फिर जारी किया अलर्ट, इन जिलों में होगी तेज आंधी, ओलावृष्टि के साथ भारी बारिश

वहीं इससे पहले मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर द्वारा चुनाव परिणाम की समीक्षा को लेकर एक बैठक बुलाई गई थी लेकिन इस बैठक में भी सिद्धू नहीं पहुंचे, और इस बार कैबिनेट की बैठक में भी नवजोत सिंह सिद्धू गैराहाजिर रहे। आशंका जताई जा रही थी कि सिद्धू अगर बैठक में हिस्सा नहीं लेते हैं तो उनकी परेशानियां और बढ़ सकती है। लेकिन सिद्धू ने बैठक में भाग नहीं लिया। अब देखना यह होगा कि सिद्धू के कैबिनेट में ना आने के पर कैप्टन अमरिंदर सिंह से क्या फैसला लेेते हैं।