मौसम विभाग ने फिर जारी किया अलर्ट, इन सात जिलों में होगी भारी बारिश, डीएम को दिए निर्देश

0
मौसम विभाग ने फिर जारी किया अलर्ट, इन सात जिलों में होगी भारी बारिश, डीएम को दिए निर्देश

देहरादून: उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से भारी बारिश ने अपना कहर बरपाया हुआ है। लगातार हो रही भारी बारिश से जहां मैदानी क्षेत्रों के लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल रही है तो वही इसी के साथ पहाड़ी क्षेत्रों के लोगों के लिए यह बारिश अब मुसीबत भी बनती जा रही है। भारी बारिश के कारण पहाड़ी क्षेत्रों में अब सड़क मार्ग बुरी तरह से प्रभावित हो गया है। जिससे लोगों को घंटो तक जाम में फंसना पड़ रहा है। वहीं मौसम विभाग ने एक बार फिर से प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर रखा है।

यह भी पढ़ें: सिद्धू को लेकर पंजाब में गरमाई सियासत, भाजपा नेता ने राज्यपाल को लिखी चिट्ठी

मौसम विभाग ने सात जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इस दौरान प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में भी अच्छी बारिश होने का अनुमान है। वहीं प्रशासन भी अलर्ट हो गया। सभी जिलाधिकारियों को सतर्क रहने के विशेषकर राजधानी दून, नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, चमोली, टिहरी और पौड़ी जिलों में भारी बारिश होने का अनुमान है। प्रदेश के अन्य इलाकों में भी बादल छाये रहने और बारिश होने का अनुमान है।