शिवराज ने किसानों के पेट में लात व छाती में गोली मारी और मोदी ने बैंक साफ कर दिए:: कमलनाथ

0
शिवराज ने किसानों के पेट में लात व छाती में गोली मारी और मोदी ने बैंक साफ कर दिए:: कमलनाथ

भोपाल: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रचार प्रसार में जुटे मध्यप्रदेश के सीएम कमलनाथ आज भिंड दतिया लोकसभा क्षेत्र पहुंचे। जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेसी प्रत्याशी देवाशीष जरारिया के समर्थन जनता से वोट की अपील की। इस दौरान उन्होंने पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने को किसान का बेटा कहते हैं लेकिन उन्होंने किसान के पेट में लात और छाती में गोली मारी है। हमने 21 लाख किसानों का कर्ज माफ किया सुन लीजिये शिवराज सिंह जी हमने तो आपके भाई भतीजे का भी कर्ज माफ किया है।

यह भी पढ़ें: एयरपोर्ट पर शाहिद कपूर ने किया ऐसा काम, कि फैंस बोले कम से कम कार का दरवाजा तो बंद कर देते

नरेंद्र मोदी ने गंगा साफ करने की बात कही थी कही थी कि नहीं लेकिन उन्होंने देश के बैंकों को साफ कर दिया। हमने 4 माह पहले मामा को रवाना कर दिया, अब चौकीदार की बारी है। उन्होंने अपने 13 मिनट के भाषण में 10 बार मोदी का और 15 बार शिवराज का नाम लिया उन्होंने कहा कि देवाशीष राहुल गांधी की पसंद है। इन्हें जिताओ और दतिया के विकास की बात दिल्ली में होगी मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पूर्व मुख्यमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश आत्महत्या बेरोजगारी बलात्कार और भ्रष्टाचार मैं नंबर वन बन गया था हम ने वचन दिया था।

यह भी पढ़ें: भारत को मिला पहला अपाचे हेलीकॉप्टर, अब आतंकी ठिकानों को आसानी से करेंगे तबाह

नया इतिहास बनाएंगे हमने बदलाव की शुरुआत आ कर दी है। शिवराज सिंह ने 15 साल झूठ बोला वे 15 दिन और झूठ बोले मोदी जी मेक इन इंडिया स्किल इंडिया डिजिटल इंडिया बना रहे थे। आज कहीं कुछ देख रहा है क्या नोटबंदी बाजी एचडी से उन्होंने छोटे व्यापारियों की दुकानें बंद करा दी आपको तो जनता से माफी मांगनी चाहिए मुख्यमंत्री ने लोगों से देवाशीष को जिताने की अपील करते हुए कहा कि यह हमारा प्रतिनिधि है हम भिंड दतिया के विकास के नए आई एम बनाएंगे भिंड दतिया भोपाल से नहीं बल्कि भोपाल भिंड दतिया से चलेगा