टिहरी ने बारिश ने बरपाया कहर, अचानक 18 घरों में घुसा मलबा, गांव में मची भगदड़

0
टिहरी ने बारिश ने बरपाया कहर, अचानक 18 घरों में घुसा मलबा, गांव में मची भगदड़

टिहरी: उत्तराखंड के कई इलाकों मेंं पिछले कुछ दिनों से बारिश ने अपना कहर बरपाया हुआ है। लगातार हो रही बारिश अब लोगों के लिए परेशानी बन गई है। बारिश के इसी दौर में टिहरी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, खबरों के मुताबिक यहां आज तड़के चार बजे टिहरी के घनसाली पट्टी केमर के कोटियाड़ा गांव के ऊपर से मलबा आने से 18 परिवार की जान खतरे में बनी हुई है। जिससे लोगों का घरों में रहना ही मुश्किल हो गया है। तो वही दूसरी ओर भारी बारिश के कारण सड़क मार्ग भी बुरी तरह से प्रभावित हो गए हैं,जिससे लोगों तथा यात्रियों को कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें: कश्मीर में सेना की सुरक्षा पोस्ट में संभालेंगे एमएस धोनी, पूरे दिन जवानों के साथ बिताएंगे समय

जानकारी के अनुसार, अचानक से 18 घरों में मलबा घुस गया। जिससे गांव में भगदड़ मच गई। हालांकि इस सब में कोई जनहानि नहीं हुई है। बताया गया कि लोगों ने एसडीएम और पटवारी को फोन किया, लेकिन उन्होंने फ़ोन नहीं उठाया। प्रभावित परिवारों ने गवाना तोक में अन्य लोगों के घरों में शरण ली। प्रभावित परिवारों ने अपने पशुओं को बमुश्किल मलबे से बाहर निकाला। वहीं अभी भारी बारिश के कारण पूरे गांव में अफरा-तफरी मची हुई है।