कश्मीर में सेना की सुरक्षा पोस्ट में संभालेंगे एमएस धोनी, पूरे दिन जवानों के साथ बिताएंगे समय

0
कश्मीर में सेना की सुरक्षा पोस्ट में संभालेंगे एमएस धोनी, पूरे दिन जवानों के साथ बिताएंगे समय

जम्मू-कश्मीर: भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी और पूर्व कप्तान एमएस धोनी इन दिनों सेना में अपना जलवा बिखेर रहे हैं। एमएस धोनी एक बार फिर से सेना की वर्दी में देश की रखवाली करते नजर आएंगे। क्रिकेट से कुछ दिन दुरियां बनाने के बाद एमएस धोनी इन दिनों जम्मू-कश्मीर में हैं। धोनी पूरे दो महिने भारतीय सेना को देंगे। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक वो इसी महीने की 31 तारीख से 106 टेरिटोरियल आर्मी बटालियन के साथ कश्मीर में जुड़ेंगे।

यह भी पढ़ें: 15वें वित्त आयोग के चेयरमैन एन.के. सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से की मुलाकात

खबरो के मुताबिक भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल से सम्मानित एमएस धोनी के बारे में जानकारी मिली है कि वे पैरा रेजिमेंट का हिस्सा होंगे। धोनी 31 जुलाई से लेकर 15 अगस्त तक 106 टेरिटोरियल आर्मी बटालियन (पैरा) के साथ रहेंगे।
सेना के साथ रहते हुए धोनी पेट्रोलिंग, गार्ड और पोस्ट की ड्यूटी संभालेंगे। इस दौरान वह पूरे समय जवानों के साथ ही रहेंगे।