अगले 4 दिन संभलकर रहे, इन जिलों के लिए जारी हुआ भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

0
अगले 4 दिन संभलकर रहे, इन जिलों के लिए जारी हुआ भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

देहरादून: उत्तराखंड में बारिश ने अपना कहर बरपाया हुआ है। भारी बारिश के कारण मैदानी क्षेत्रों के लोगों को जहां उमस भरी गर्मी से राहत मिल रही है तो वहीं अब यह बारिश अब ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के लिए मुसीबत बनती जा रही है। भारी बारिश के कारण पहाड़ी क्षेत्रों के सड़क मार्ग बुरी तरह से प्रभावित हो गए हैं। वहीं मौसम विभाग ने एक बार फिर से प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में अगले चार दिन भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। विशेषकर आठ जुलाई तक अधिकांश क्षेत्रों में बहुत भारी बारिश का अनुमान है।

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार के बजट पर बोले सीएम जयराम ठाकुर, बहुत ही संतुलित बजट पेश किया

मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर आवश्यक सावधानी बरतने को कहा है।मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार नौ जुलाई तक प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है। विशेषकर राजधानी देहरादून, टिहरी, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ और ऊधमसिंह नगर में बहुत भारी बारिश हो सकती है।