उत्तराखंड में भारी बारिश से गंगोत्री हाईवे बंद, यात्री परेशान, अगले पांच दिन ओर कहर बरपाएगा मौसम

0
उत्तराखंड में भारी बारिश से गंगोत्री हाईवे बंद, यात्री परेशान, अगले पांच दिन ओर कहर बरपाएगा मौसम

देहरादून: उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से बारिश ने अपने कहर बरपाया हुआ है।लगातार हो रही भारी बारिश से पहाड़ी क्षेत्र में सड़क मार्ग बुरी तरह से प्रभावित हो गया है। जिससे लोगों को कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले कई दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के चलते गंगोत्री हाईवे चुंगी बड़ेथी के पास भूस्खलन से बंद हो गया। वहीं प्रशासन की टीम मार्ग को खुलने में जुटी हुई है। वही मैदानी क्षेत्रों में भी बारिश ने अपना कहर बरपाया हुआ है। बारिश से सड़को पर पानी भरा हुआ है, जिससे लोगों को कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं अभी भी मौसम ने उत्तराखंड पर अपना कहर बरपाया हुआ है।

यह भी पढ़ें: कांवड़ियों के साथ पैदल यात्रा कर सकते हैं सीएम योगी, तैयारियों में जुटा शासन-प्रशासन

अभी अगले पांच दिनों के अंतराल में मौसम की चुनौतियां बढ़ सकती हैं। राज्य मौसम ने इस अंतराल में नौ जिलों में भारी बारिश का विशेष अलर्ट जारी किया है। बुधवार की सुबह भी राज्यभर में बारिश का दौर जारी रहा। देहरादून, ऋषिकेश सहित गढ़वाल और कुमाऊं के अधिकांश स्थानों पर मूसलाधार बारिश हुई। देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार सहित अन्य मैदानी इलाकों की सड़कें जलमग्न हो गई। सड़कों पर जलभराव से लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।