पुलिस ने किया 290 पेटी अवैध शराब के साथ चार आरोपित गिरफ्तार

0

काशीपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अवैध शराब से भरा एक कैंटर अपने कब्जे में लिया है। जिसमें 290 पेटी अवैध शराब बरामद हुई है। साथ ही चार आरोपितों को गिरफ्तार किया। फिलहाल, आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश कर दिया गया है।

दरअसल, काशीपुर पुलिस लंबे समय से अवैध शराब के खिलाफ अभियान चला रही है। जिसके तहत पुलिस को बहुत बड़ी सफलता मिली है। जिसके तहत कोतवाल चंचल शर्मा की अगुवाई में टीम ने शुक्रवार रात ग्राम ढकिया गुलाबो स्थित मजार के पास कैंटर को रोककर तलाशी ली। इस दौरान कैंटर में विभिन ब्रांड की 290 पेटी शराब बरामद की गई। साथ ही चारों आरोपितों को पकड़ लिया गया।

आरोपितों ने अपना नाम अमनेंद्र सिंह पुत्र कृपाल सिंह निवासी जलबैडी गैला थाना सरहंद जिला फतेहगढ़ पंजाब, अर्जुन सिंह पुत्र टेक चंदर निवासी बैजनाथपुर थाना ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश, अमनदीप सिंह पुत्र चरनजीत सिंह निवासी ग्राम मेवाकला थाना टांडा जिला रामपुर व विरेंद्र सिंह पुत्र वीर सिंह निवासी रतुपुरा थाना ठाकुरद्वारा मुरादाबाद बताया।

लहसुन के कट्टे के नीचे रख कर लाते हैं अवैध शराब की पेटियां

अपर पुलिस अधीक्षक डा. जगदीश चंद्र ने शनिवार को कोतवाली में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि कैंटर में अंग्रेजी शराब की 290 पेटी लहसुन के कट्टे के नीचे छिपाकर रखी गई थी। रॉयल स्टाइल की 140 पेटी अंग्रेजी शराब मिली। इनमें 1680 बोतलें थीं। गोवा स्पेशल प्रीमियम व्हिस्की की 150 पेटी में 7200 पौव्वे बरामद हुए। पूछताछ में आरोपितों ने अंबाला से बलजीत व चैहान से लाने की बात कुबूली है। लहसुन का व्यापारी बनकर कैंटर में लहसुन के कट्टे के नीचे अवैध शराब की पेटियां रख कर लाते हैं। जिससे किसी को शक न हो सके। आरोपितों के खिलाफ आबकारी एक्ट में केस दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश कर दिया गया।

इस मौके पर सीओ राजेश भट्ट, कोतवाल चंचल शर्मा मौजूद थे। पुलिस टीम में एसएस आइ राजेश यादव, उपनिरीक्षक संदीप पिलख्वाल, नितिन बहुगुणा, अर्जुन गिरी, हेड कांस्टेबल सुरेश मिश्रा, कांस्टेबल कुलदीप सिंह, देवेंद्र नेगी, जगदीश फर्त्याल, संदीप नेगी, रमेश बग्याल, दलीप सिंह थे।

LEAVE A REPLY