सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन करने वाले लोगों को पुलिस ने पढ़ाया कानून का पाठ

0
लालकुआ। कोरोना संक्रमण के चलते चल रहे लॉक डाउन के दौरान प्रशासन द्वारा लोगों को दी जा रही ढील के बाद सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन करने वाले और बगैर मास्क के घूम रहे  लोगों को पुलिस ने बीच बाजार में  ही कान पकड़कर उठक बैठक कराई और भविष्य में सोशल डिस्टेंस का पालन के साथ ही मास्क पहनकर ही बाहर निकलने की चेतावनी देकर छोड़ा।
सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन एवं बगैर मास्क के घूमने वाले लोगों के खिलाफ नगर की पुलिस काफी सख्त नजर आयी। शनिवार को कोतवाली चौराहे पर सुबह लॉक डाउन में मिली ढील के दौरान चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मियों को  कई लोग सोशल डिस्टेंस का खुलेआम उल्लंघन करते दिखाई दिए ।
यही नहीं, बगैर मास्क के कई लोग दोपहिया वाहनो  मे फर्राटा भरते दिखाई दिए पुलिसकर्मियों ने तुरंत राशन एवं सब्जी की दुकानों में सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन करने वालों को सबक सिखाते हुए बीच बाजार में ही उठक बैठक कराई वही दोपहिया वाहनों  में बिना मास्क के फर्राटा भर रहे लोगों को रोककर पहले तो उठक बैठक लगवाई उसके बाद मास्क दिए और फिर कोरोना महामारी की भयावहता का पाठ भी पढ़ाया।
पुलिस ने लॉक डाउन के दौरान मोटर साईकिल पर दो सवारी बैठाने वालों की भी जमकर क्लास ली । पकड़े जाने पर पुलिसकर्मियों ने नियमों का उल्लंघन करने वालों को मुर्गा भी बनाया तथा भविष्य में लॉक डाउन के दौरान सोशल डिस्टेंस सहित सभी नियमों का पालन करने की कड़ी चेतावनी देकर छोड़ा ।
इस दौरान कोतवाल सुधीर कुमार ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान दी गई ढील के मद्देनजर कई लोग सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहेे हैं जिसको लेकर प्रशासन काफी गंभीर है और सोशल डिस्टेंस का पालन न करनेेेे वाले लोगों के खिलाफ पुलिस सख्ती से पेश आएगी।

LEAVE A REPLY