कांग्रेस में इस्तीफों का दौर जारी, अब मुंबई से कांग्रेस अध्यक्ष मिलिंद देवड़ा ने छोड़ा पद

0
कांग्रेस में इस्तीफों का दौर जारी, अब मुंबई से कांग्रेस अध्यक्ष मिलिंद देवड़ा ने छोड़ा पद

दिल्ली: लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस पार्टी में इस्तीफों का सिलसिला लगातार जारी है, राहुल गाँधी के इस्तीफे के बाद कांग्रेस के एक ओर दिग्गज नेता ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि मुंबई से कांग्रेस अध्यक्ष मिलिंद देवड़ा ने रविवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए एक तीन सदस्यीय समिति बनाने का सुझाव दिया है जो राज्य कांग्रेस का नेतृत्व करेगी। देवड़ा राष्ट्रीय स्तर की राजनीति में सक्रिय होने के लिए दिल्ली आ सकते हैं।

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: हरेला पर्व पर सांसद अजय भट्ट ने किया वृक्षारोपण, लोगों को दिया ये संदेश

बता दें कि 26 जून को दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात के बाद मिलिंद देवड़ा ने पद छोड़ने का आग्रह किया था। मिलिंद देवड़ा के दफ्तर की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, ‘यही बात अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव मल्लिकार्जुन खड़गे और केसी वेणुगोपाल को भी बता दी गई थी।’ देवड़ा का यह कदम राहुल गांधी के अध्यक्ष पद छोड़ने के बाद पार्टी में एकजुटता के रूप में देखा जा रहा है।