राहुल गांधी के इस्तीफे पर बोले आजम खां, अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना समस्या का हल नहीं

0
राहुल गांधी के इस्तीफे पर बोले आमज खां, अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना समस्या का हल नहीं

रामपुर: लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनके इस्तीफे को लेकर पूरा राजनीतिक माहौल फिर से गरमा गया है। इस्तीफे के बाद अन्य पार्टी के नेताओं का राहुल गांधी पर तंज कसने का दौर भी जारी हो गया है। इसी कड़ी में रामपुर से समाजपार्टी पार्टी के सांसद और पार्टी के विरष्ठ नेता आजम खां ने भी राहुल गांधी पर तीखा वार किया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना समस्या का हल नहीं है।

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी के इस्तीफे को लेकर बहन प्रियंका ने किया ट्टीट, कहीं ये बड़ी बात

इससे न तो पार्टी के हालात बदलेंगे और ना ही लोकतंत्र को बचाया जा सकेगा। उन्होंने सलाह दी है कि पूरा विपक्ष बैलेट से चुनाव कराने के मुद्दे को लेकर सदन से इस्तीफा दे। आजम खां ने बुधवार को एक सवाल के जवाब में कहा कि राहुल गांधी के इस्तीफे से कुछ नहीं होने वाला है। कांग्रेस विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी है, इसलिए वह पहल करे। पूरे विपक्ष को इस मांग के साथ सदन से इस्तीफा दे देना चाहिए चुनाव ईवीएम के बदले बैलेट पेपर से कराए जाएं।