करारी हार के बाद CWC की बैठक आज, अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे सकते हैं राहुल गांधी

0
करारी हार के बाद CWC की बैठक आज, अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे सकते हैं राहुल गांधी

दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद सभी नेताओं में हलचल मची हुई है। अब इस करारी हार पर विचार-विर्मश करने के लिए दिल्ली में आज कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की बैठक हो रही है। इस बैठक में सोनिया गाँधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत सभी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहेंगें।

यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी पहुंचे बदरी विशाल के द्वार, पूजा-अर्चना करके किया करोड़ों का दान

बताया जा रहा है कि कांग्रेस कार्य समिति की इस बैठक में राहुल गांधी इस करारी हार की जिम्मदारी अपने सर लेगे। वहीं सूत्रों की माने तो हार की जिम्मेदारी लेने के बाद राहुल गाँधी अपने अध्यक्ष पद से भी इस्तीफा दे सकते हैं। लेकिन कांग्रेस वर्किंग कमेटी की इस बैठक में लोग करारी को सामूहिक जिम्मेदारी कहते हुए अस्वीकार कर सकते हैं।