व्यापमं को बंद करेगी कमलनाथ सरकार, भर्तियों के लिए नया सेटअप होगा तैयार

0
व्यापमं को बंद करेगी कमलनाथ सरकार, भर्तियों के लिए नया सेटअप होगा तैयार

भोपाल: मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार ने बहुचर्चित घोटालों के लिए बदनाम व्यापमं (पीईबी) को बंद करने की पूरी तैयारी कर ली है। सीएम ने व्यापमं को बंद करने के लिए 15 तीन तक का समय तय किया है। राज्य में व्यापमं की जगह राज्य कर्मचारी आयोग बनाने का प्रस्ताव तैयार हो चुका है जिसके चलते शिक्षकों की 18 हजार भर्ती अटकी हुई हैं।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस में इस्तीफों का दौर जारी, अब मुंबई से कांग्रेस अध्यक्ष मिलिंद देवड़ा ने छोड़ा पद

बता दें कि पुनर्गठन की वजह से पीईबी ने स्कूल शिक्षा विभाग में 18000 शिक्षकों की भर्ती के लिए फरवरी में हुए टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (टीईटी) का रिजल्ट घोषित नहीं किया है। अतिथि शिक्षक स्कूलों में पढ़ाई करा रहे हैं। वहीं, तकनीकी शिक्षा मंत्री बाला बच्चन ने कहा कि कांग्रेस ने जनता से जो वादा किया है, उसे पूरा करेंगे। पीईबी का पुनर्गठन किया जाएगा। इसकी तैयारी की जा रही है।