सीएम योगी के सोनभद्र दौरे पर प्रियंका ने की टिप्पणी, कहा-फर्ज पहचानना अच्छा है

0
सीएम योगी के सोनभद्र दौरे पर प्रियंका ने की टिप्पणी, कहा-फर्ज पहचानना अच्छा है

सोनभद्र: सीएम योगी आदित्यनाथ आज सोनभद्र हत्याकांड के पीड़ितों से मिलने पहुंचे। जिसके बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सीएम योगी के दौरे पर टिप्टणी की। प्रियंका गांधी ने कहा कि वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सोनभद्र जाने का स्वागत करती हूं। उन्होंने ने अपना फर्ज पहचाना, ये अच्छी बात है।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस दफ्तर लाया गया शीला दीक्षित का पार्थिव शरीर, सोनिया और प्रियंका गाँधी ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

बता दें कि बीती बुधवार को सोनभद्र में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी सघर्ष हुआ। जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए थे। जिसके बाद यह मामला अब गरमाया हुआ है। पीड़ित परिवार के परिजनों से मिलने प्रियंका गाँधी भी सोनभद्र पहुंची थी, लेकिन प्रशासन की ओर से उनके काफिले को मिर्जापुर में ही रोक दिया गया था। जिस वजह से वह पीड़ित परिवार के परिजनों से मिल नहीं पाई थी।

प्रियंका गांधी का ट्वीट

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, ‘उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री के सोनभद्र जाने का मैं स्वागत करती हूं. देर से ही सही, पीड़ितों के साथ खड़ा होना सरकार का फर्ज है. अपना फर्ज पहचानना अच्छा है. उम्भा को लम्बे समय से न्याय की प्रतीक्षा है. अपेक्षा है उम्भा के पीड़ितों को न्याय मिलेगा और उनकी 5 मांगों को माना जाएगा.’