पीड़ित परिवारों से मिलने सोनभद्र जा रही थी प्रियंका गांधी, रास्ते में प्रशासन ने रोका काफिला

0
पीड़ित परिवारों से मिलने सोनभद्र जा रही थी प्रियंका गांधी, रास्ते में प्रशासन ने रोका काफिला

सोनभद्र: बीती 17 जुलाई को उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ। इस खूनी संघर्ष में मारे गए लोगों के परिजनों से मिलने कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाराणसी पहुंची। यहां पहुचंकर उन्होंने बीएचयू के ट्रामा सेंटर अस्पताल जाकर सोनभद्र हत्याकांड में गंभीर रूप से घायल लोगों से उनका हाल जाना। घायलो का हाल जानने के बाद प्रियंका गांधी मृतकों के परिजनों से मिलने सोनभद्र के लिए रवाना हुई, लेकिन मिर्जापुर जिले के नारायणपुर में कमिश्नर मिर्जापुर के निर्देश पर प्रियंक गांधी का काफिला रोक दिया गया। जिसके बाद वह मिर्जापुर की नरायणपुर पुलिस चौकी के सामने सड़क पर धरने पर बैठ गई हैं। सोनभद्र जिलाधिकारी ने धारा 144 का हवाला दिया है।

यह भी पढ़ें: यूपी के नए भाजपा अध्यक्ष आज संभालेंगे कार्यभार, स्वागत में मौजूद रहेंगे भाजपा के ये नेता

वहीं काफिला रोके जाने पर प्रियंका गाँधी ने कहा कि इस खूनी संघर्ष में मारे गए लोगों के परिजनों से मिलना चाहती है, उन्होंने यह भी कहा कि मृतकों क परिनजों से मिलने सिर्फ चार लोग जाएंगे, लेकिन बावजूद इसके भी प्रशासन ने उन्हें वहा से जाने से रोक लिया है। इस पर प्रियंका गांधी ने सवाल किया हमें बताना चाहिए कि हमें क्यों रोका जा रहा है? हम यहां शांति से बैठे रहेंगे। घोरावल कोतवाली क्षेत्र के उभ्भा मामले में सीएम योगी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान सीएम एसडीएम घोरावल, सीओ घोरावल, एसओ घोरावल सहित हल्का और बीट के सभी सिपाही निंलबित कर दिए गए हैं। साथ ही इस जमीनी विवाद की जांच अपर मुख्य सचिव राजस्व को सौंप दी है।