इस्तीफे पर बोले सीएम अमरिंदर सिंह, राहुल का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण, पार्टी को युवा नेता की जरूरत

0
इस्तीफे पर बोले सीएम अमरिंदर सिंह, राहुल का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण, पार्टी को युवा नेता की जरूरत

चडीगढ़: कांग्रेस के युवा नेता राहुल गांधी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने से हर को निराश है। उनके अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने से पार्टी में हलचल मची हुई है। ऐसे में कांग्रेस के सामने एक संकट भी खड़ा हो गया है कि अब कौन पार्टी की कमान अपने हाथ में लेगा। पार्टी के सभी नेता राहुल गांधी के इस्तीफे को लेकर अपना राय जाहिर कर रहे हैं। ऐसे में पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राहुल गांधी के इस्तीफे को लकेर बड़ा बयान दिया है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली: टॉफी दिलाने के बहाने 6 साल की मासूम का किया अपरहण, फिर दुष्कर्म की घटना को दिया अंजाम

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने जो फैसला लिया, वह दुर्भाग्यपूर्ण है। लेकिन इस सच को भी झुठलाया नहीं जा सकता कि पार्टी को इस समय एक युवा नेता की ही जरूरत है। जो अपने हुनर, कौशल और जज्बे से पार्टी में जान फूंक सके। अगर पार्टी की कमान एक युवा नेता के हाथ में हो तो पार्टी के अन्य युवा नेताओं में भी उत्साह होगा। पार्टी को मजबूत बनाने की दिशा में काम करेंगे। सीडब्ल्यूसी से मेरा आग्रह है कि युवा नेता को ही पार्टी अध्यक्ष की कमान सौंपने की दिशा में सोचें, ताकि वह जमीनी स्तर पर काम करके पार्टी को जन-जन में लोकप्रिय बनाए।