j&k: पुंछ इलाके में पाकिस्तान ने फिर की फायरिंग, बीएसएफ का एक जवान घायल

0
j&k: पुंछ इलाके में पाकिस्तान ने फिर की फायरिंग, बीएसएफ का एक जवान घायल

पुंछ: जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं, आए दिन पाकिस्तान की ओर से आतंक की कोई ना कोई खबर सामने आ ही जाती है। वहीं एक बार फिर से जम्मू-कश्मीर के पुंछ के केजी सेक्टर में पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लघंन किया है। जिसके बाद भारतीय सेना ने भी गोलाबारी शुरू कर दी। इस गोलाबारी में सेना के एक एएसआई भी घायल हो गए हैं।

यह भी पढ़ें: कानपुर में शॉर्ट सर्किट से घर में लगी भीषण आग, पति-पत्नी सहित तीन बच्चे झुलसे

बताया जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की ओर से बीती रात को गोलीबारी हुई है। जिसके बाद भारतीय सेना ने भी जवाबी गोलाबारी की। लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच जारी गोलाबारी के दौरान, एक शेल केजी सेक्टर में फॉरवर्ड पोस्ट बलूनी में आकर गिरा, जिसके फटने से बीएसएफ के एक जवान एएसआई सतपाल सिंह को गंभीर चोटें आई। जिसके बाद जवान को उपचार के लिए राजौरी स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है।