कोरोनावायरस से लड़ने के लिए सरकार ने जारी किया परीक्षण दिशानिर्देश

0

नई दिल्ली।भारत सरकार बढ़ते कोरोना के कहर के देखते हुए इसके संक्रमण को रोकने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने भारत में कोरोना से लड़ने के लिए परीक्षण दिशानिर्देश दिए हैं। इसमें यह भी कहा गया है कि वर्तमान में कोविड-19 का कोई सामुदायिक प्रसारण नहीं हुआ है। चीन के वुहान से फैले कोरोना वायरस से करीब 122 से ज्यादा देशों में पहुंच चुका है।

इस वायरस से वैश्विक तौर पर 5 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है जबकि 1 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। चीन के बाद इटली में कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें हुई है। वहीं दावा किया जा रहा है कि साउथ कोरिया में इस वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या पहले से कम हो रही है।

अब अगर भारत की बात करें तो भारत में 100 से ज्यादा संक्रमित केस सामने आ चुके हैं। वहीं भारत के कर्नाटक के कुलबर्गी में इस वायरस से पहली मौत हुई। इसके बाद दिल्ली में इस वायरस से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। यानी भारत में अभी तक इस वायरस से अभी तक 2 लोगों की मौत हो चुकी है।

LEAVE A REPLY