कोरोना वायरस की डबलिंग रेट 25 से बढ़कर 73 दिन

0
coronavirus-india
coronavirus-india

नई दिल्ली:  भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। मरीजों के ठीक होने की दर 87.36 फीसद पर पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि देश में कोरोना संक्रमण की डबलिंग रेट में लगातार सूधार हो रहा है। डबलिंग रेट अगस्त के मध्य में 25.5 दिन थी जो अब बढ़कर लगभग 73 दिन हो गई है।

मंत्रालय ने कहा कि यह डॉक्टरों, पैरामेडिक्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और अन्य सभी कोरोना योद्धाओं के निस्वार्थ सेवा और समर्पण का संयुक्त परिणाम है। इसके अलावा यह केंद्र सरकार द्वारा जारी प्रोटोकॉल का पालन, अधिक संख्या में हो रहे कोरोना टेस्ट, प्रभावी ठंग से की जा रही निगरानी और ट्रैकिंग जौसे उपायों की वजह से भी कोरोना को हराने में मदद मिली है।

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 67,708 नए मामले सामने आने के बाद देश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 73 लाख के पार पहुंच गई है और इनमें से कुल 63 लाख 83 हजार 441 लोगों संक्रमण मुक्त हुए है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 81,514 लोग ठीक हुए हैं। 24 घंटे की अवधि में बीमारी से 680 और मरीजों की मौत हुई है। इन मौतों के साथ ही देश में महामारी से मरने वाले लोगों की अब तक की संख्या 1,11,266 पर पहुंच गयी है।

भारत में कोरोना वायरस के मामले सात अगस्त को 20 लाख के आंकड़ाे को पार कर गए थे, जबकि 23 अगस्त को ये 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख और 11 अक्टूबर को 70 लाख हुए थे। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, कोरोना वायरस के लिए बुधवार को 11 लाख 36 हजार 183 नमूनों की जांच की गई, जबकि देशभर में अबतक कुल 9 करोड़ 12 लाख 26 हजार 305 नमूनों की जांच हो चुकी है।

LEAVE A REPLY