अगले दो दिन उत्तराखंड पर पड़ेंगे भारी, इन नौ जिलों के लिए जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट

0
उत्तराखंड में मौसम विभाग ने एक बार फिर से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के नौ जिलों में 14 और 15 जुलाई

देहरादून: उत्तराखंड में मौसम विभाग ने एक बार फिर से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के नौ जिलों में 14 और 15 जुलाई को भारी से भारी बारिश की संभावना है। वहीं इसी के साथ अन्य जिलों में भी अच्छी बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर अतिरिक्त सावधानी बरतने के निर्देश जारी किए हैं।

यह भी पढ़ें: दुख:द: एक हादसे ने छीन ली सारी खुशियां, मां-बेटी की मौत , पिता-पुत्र गंभीर

मौसम विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार देहरादून, नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंह नगर, पिथौरागढ़, चमोली, टिहरी, पौड़ी और हरिद्वार जिले के कई स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। जबकि रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, उत्तरकाशी, बागेश्वर जिलों में भी कुछ स्थानों पर अच्छी बारिश की संभावना है। मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि प्रदेश में लगातार बारिश का मौसम बना हुआ है।