उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी, इन नौ जिलों के लिए जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट

0
उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी, इन नौ जिलों के लिए जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट

देहरादून: उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है। मौसम के करवट बदलने से प्रदेश में बारिश ने अपना विक्राल रूप धारण कर लिया है। भारी बारिश के कारण पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश ने अपना कहर बरपाया हुआ है। भारी बारिश के चलते धारचूला में काली नदी खतरे ने निशान के करीब पुहंच गई है। नदियों के उफान पर आने के कारण नदी किनारे बसे लोगों दहशत में आ गए हैं। झूलाघाट में तालेश्वर, गेठिगाड़ा, कानड़ी, सीमू, बलतड़ी, तड़ीगांव के लोगों से नदी किनारे न जाने की अपील की है।

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के निर्माणाधीन कार्याें की गुणवत्ता समीक्षकों का किया गया दौरा

मौसम विभाग ने एक बार फिर से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर अतिरिक्त सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं। मौसम विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार राजधानी देहरादून के साथ ही नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंह नगर, पिथौरागढ़, चमोली, टिहरी, पौड़ी और हरिद्वार जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। वहीं प्रदेश के अन्य इलाकों में भी बादल छाये रहने और बारिश होने का अनुमान है। ज्यादातर इलाकों में गरज और चमक के साथ तेज बौछारें पड़ सकती हैं।