सावधान! अगले 24 घंटे इन सात जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी, राजधानी के सभी स्कूल बंद

0
सावधान! अगले 24 घंटे इन सात जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी, राजधानी के सभी स्कूल बंद

देहरादून: मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार शनिवार सुबह से ही प्रदेश के कई हिस्सों में तेज बारिश का दौर जारी है। जिससे लोगों का उमस भरी गर्मी से राहत तो मिल रही रही है, तो वहीं यह बारिश अब मुसीबत भी बनती जा रही है। वहीं राजधानी देहरादून में भी शुक्रवार से ही बारिश ने अपना कहर बरपाया हुआ है। लगातार हो रही बारिश के कारण दून की सड़के जलमग्न हो गई है, जिससे लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। वहीं इसी के साथ मौसम विभाग ने फिर से प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार, दून के अलावा नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, चमोली, हरिद्वार और पौड़ी में भारी बारिश का अनुमान है।

यह भी पढ़ें: 27 जुलाई राशिफल: जानिए कैसा रहेगा आपका आज का दिन…

बता दें कि राजधानी समेत प्रदेश के सात जिलों में अगले 24 घंटों के दौरान बहुत भारी बारिश हो सकती है। इस पर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए आज देहरादून जिले के सभी स्कूल बंद किए गए हैं। जिलाधिकारी के निर्देश पर मुख्य शिक्षा अधिकारी आशारानी पैन्यूली ने इसके आदेश जारी किए। वही इन सात जिलों में भी मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार सतर्क रहने को कहा गया है।