शादी में शामिल होने जा रहे थे देहरादून, लेकिन रास्ते में मौत के मुंह में चली गई चार जिंदगी

0
शादी में शामिल होने जा रहे थे देहरादून, लेकिन रास्ते में मौत के मुंह में चली गई चार जिंदगी

पौड़ी: प्रदेश में हादसों का सिलसिला लगातार जारी है, आए दिन हो रहे हादसो से लगातार हमारी देवभूमि छलनी होती जा रही है। वहीं मंगलवार को पौड़ी में हुए एक हादसे ने चार लोगों की जान ले ली है। बता दें कि बीरोंखाल-मैठाणाघाट-रामनगर मोटर मार्ग पर उस समय एक दर्दनाक हादसा हो गया जब देहरादून जा रही एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें चार लोगों की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: खुशखबरी: देहरादून से मुंबई के लिए आज से यात्री भरेंगे सीधी उड़ान, यहां पढ़िए पूरा शेड्यूल

दूरस्थ क्षेत्र होने के कारण पुलिस और एसडीआरएफ को मंगलवार सुबह हुए हादसे का पता बुधवार सुबह लगा। जिसके बाद पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, हादसा द्वारीखाल विकासखंड के अंतर्गत सिलोगी के पास बड़ेतखाल में हुआ। बताया जा रहा है कि सभी लोग कार में सवार होकर देहरादून शादी में शामिल होने के लिए जा रहे थे लेकिन किसे पता था कि रास्ते में मौत उनका इंतजार कर रही है।