खुशखबरी: देहरादून से मुंबई के लिए आज से यात्री भरेंगे सीधी उड़ान, यहां पढ़िए पूरा शेड्यूल

0
खुशखबरी: देहरादून से मुंबई के लिए आज से यात्री भरेंगे सीधी उड़ान, यहां पढ़िए पूरा शेड्यूल

देहरादून: देहरादून से मुबंई जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। अब यात्री जौलीग्रांट एयरपोर्ट से मुबंई के लिए सीधी उड़ान भर सकते हैं। वही इसी के साथ हवाई सेवा से मुंबई से देहरादून आने वाले यात्रियों को अब दिल्ली एयरपोर्ट नहीं जाना पड़ेगा। बता दें कि विमानन कंपनी की ओर से बुधवार यानि आज से देहरादून-मुंबई के बीच हवाई सेवा शुरू करना प्रस्तावित किया है। चार धाम यात्रा के लिए उत्तराखंड आने वाले श्रद्धालुओं को भी इससे सहूलियत मिलेगी। जेट एयरवेज की हवाई सेवाओं के बंद हो जाने से दून एयरपोर्ट पर एकाएक फ्लाइटों की संख्या में कमी आ गई थी। बंद हवाई सेवाओं का विकल्प तलाशने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे थे।

यह भी पढ़ें: आज से होगा चारधाम यात्रा का आगाज, इस शुभ मुहूर्त पर खोले जाएंगे गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के कपाट

दरअसल, उत्तराखंड में यात्री सीजन शुरू होने के साथ ही हवाई सेवाओं की मांग भी बढ़ने लगी है। सीजन में मुंबई से उत्तराखंड के लिए भारी तैदाद में लोग यहां पहुंचते। यात्रियों को सुविधा को देखते हुए विमानन कंपनी ने मुंबई के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू करने की योजना बनाई है। जिसकी शुरूआत आज से होगी। जौलीग्रांट एयरपोर्ट निदेशक डीके गौतम ने बताया कि स्पाइसजेट का विमान सुबह 11 बजकर 20 मिनट पर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेगा और 12 बजे वापसी की उड़ान भरेगा। हवाई सेवा शुरू होने से मुंबई जाने वाले यात्रियों को लाभ मिलेगा।