एग्जिट पोल के मुताबिक उत्तराखंड की इस सीट से जीत रही है कांग्रेस, जानिए

0
एग्जिट पोल के मुताबिक उत्तराखंड की इस सीट से जीत रही है कांग्रेस,जानिए

दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 के सातवें तथा अंतिम चरण में मतदान समाप्त होने के बाद अब सभी को 23 मई का बेसब्री से इंतजार है, कि इस बार केंद्र में किसकी सरकार आएगी। लेकिन अगर बात विभिन्न एजेंसियों के एक्जिट पोल की करें तो केंद्र में एक बार फिर से मोदी सरकार के आने के पूरे कयास जताए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: विवेक ओबेरॉय ने ऐश्वर्या को लेकर किया आपत्तिजनक ट्वीट, सलमान के साथ फोटो डालकर उड़ाया मजाक

वही उत्तराखंड में भी पांचों लोकसभा सीटों के उमीदवार भी 23 मई के इंतजार में बैठे हुए हैं। एग्जिट पोल के मुताबिक यहां पर एक बार फिर से बीजेपी शानदार प्रदर्शन करती हुई नजर आ रही है। वहीं लोकसभा चुनाव 2014 में भी उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर भाजपा ने बाजी मारी थी। इस बार के एग्जिट पोल के मुताबिक भी इन पांच साटों पर एक बार फिर से बीजेपी का कब्जा देखने को मिल रहा है।

यह भी पढ़ें: कार्यकर्ताओं से बोली प्रियंका गांधी, एग्जिट पोल पर ध्यान ना दें, मतगणना केंद्रों पर डटे रहें

एबीपी न्यूज के एक्जिट पोल के अनुसार उत्तराखंड में बीजेपी को एक सीट का नुकसान हो रहा है। बीजेपी उत्तराखंड में 04 सीटें जीत सकती है औऱ कांग्रेस को यहां एक सीट मिल सकती है।

इंडिया टीवी के एक्जिट पोल के मुताबिक उत्तराखंड में बीजेपी चार तो कांग्रेस एक सीट पर जीत हासिल कर सकती है। कांग्रेस नैनीताल-ऊधम सिंह नगर सीट पर बाजी मार सकती है।

एक्सिस माई इंडिया के एक्जिट पोल के मुताबिक उत्तराखंड की सभी पांच सीटों पर बीजेपी को जीत मिल सकती है। एग्जिट पोल की मानें तो उत्तराखंड में कांग्रेस, बीएसपी और अन्य को एक भी सीट नहीं मिलेगी।