हरीश रावत ने एग्जिट पोल को बताया अविश्वसनीय, कहा- सूबे की पांचों सीटों पर जीतेगी कांग्रेस

0
हरीश रावत ने एग्जिट पोल को बताया अविश्वसनीय, कहा- सूबे की पांचों सीटों पर जीतेगी कांग्रेस

देहरादून: लोकसभा चुनाव 2019 के लिए रविवार को अंतिम चरण में मतदान समाप्त हो गए हैं, वहीं अब सबकि निगाहें 23 तारिख को होने वाली मतगणना पर टीकी हुई है। अंतिम चरण में होने वाल मतदान के बाद विभिन्न एजेंसियों के एक्जिट पोल सामने आ रहे हैं, जिसमें मोदी सरकार के सत्ता में वापस आने के पूरे दावे लगाए जा रहे हैं। वही उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों के लिए उमीदवार 23 मई का इंतजार कर रहे हैं, इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री और नेैनीताल से कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत का एग्जिट पोल को लेकर एक बयान सामने आ रहा है।

यह भी पढ़ें: भाजपा का दावा, मध्यप्रदेश में कभी भी गिर सकती है कमलनाथ सरकार

हरीश रावत ने एग्जिट पोल के नतीजों को अविश्वसनीय बताते हुए कहा है कि यह सब कल्पनीय है। 23 मई को आने वाले चुनाव परिणामों का इंतजार कीजिये। उन्होने विश्वास जताया है कि प्रदेश में ही नहीं पूरे देश में कांग्रेस बहुत अच्छा करने वाली है वैसा कुछ नहीं होने वाला है जैसा एग्जिट पोल दिखा रहे है। उन्होने उम्मीद जताई है कि सूबे की कई सीटों पर कांग्रेस जीतेगी भी और कई पर अच्छी टक्कर देगी। उन्होने रूस आदि का उदाहरण देते हुए कहा कि अगर ईवीएम टैम्परिंग जैसा कुछ नहीं हुआ तो कांग्रेस के पक्ष में ही परिणाम रहेगें।