मतगणना से पहले एकजुट हुए सभी विपक्षी दल, भाजपा को रोकने के लिए आज दिल्ली में बनाएंगे एक्शन प्लान

0
मतगणना से पहले एकजुट हुए सभी विपक्षी दल, भाजपा को रोकने के लिए आज दिल्ली में बनाएंगे एक्शन प्लान

दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे आने को अभी दो दिन बाकी है, इसी के मद्देनजर आज कांग्रेस और अन्य प्रमुख विपक्षी दलों के नेताओं ने मंगलवार को राजधानी दिल्ली में एक बैठक रखी है। जिसमें सभी विपक्षी पार्टियां आज मुलाकात करके राजनीतिक हालात पर तथा सरकार बनाने के दावे के लिए गैर-एनडीए गठबंधन बनाने की संभावनाओं पर चर्चा करेंगे। हालांकि इस बैठक में बड़ी पार्टियों के नेताओं में राहुल गांधी, सोनिया गांधी, मायावती और अखिलेश यादव और ममता बनर्जी शायद गैर मौजूद रहेंगे।

यह भी पढ़ें: विवेक ओबेरॉय ने ऐश्वर्या को लेकर किया आपत्तिजनक ट्वीट, सलमान के साथ फोटो डालकर उड़ाया मजाक

चुनाव के नतीजे आने से पहले विपक्ष को एकजुट करने के प्रयास के तहत आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और तेलुगूदेशम पार्टी के नेता एन चंद्रबाबू नायडू ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बनर्जी के साथ बैठक की और त्रिशंकु परिणाम की स्थिति में केंद्र में गैर-भाजपाई सरकार बनाने की संभावना पर उनसे चर्चा की। बता दें कि नायडू ने ‘महागठबंधन’ की भविष्य की रणनीति पर बनर्जी के साथ 45 मिनट तक बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के समर्थन से क्षेत्रीय दलों के साथ गैर-भाजपाई सरकार बनाने की संभावना पर गुफ्तगू की।

यह भी पढ़ें: आज खुलेंगे द्धितीय केदार भगवान मद्महेश्वर धाम के कपाट, जानिए क्या है शुभ मुहूर्त

सूत्रों के अनुसार, तेलुगूदेशम पार्टी के नेता एन चंद्रबाबू नायडू और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता मुखर्जी की बैठक में यह फैसला लिया गया कि 23 मई को चुनाव के नतीजे आने के बाद त्रिशंकु परिणाम की स्थिति में महागठबंधन के अन्य भागीदारों के साथ विस्तार से चर्चा की जाएगी। वहीं सूत्रों की मानें तो 23 मई को नतीजे आने के बाद ममता बनर्जी दिल्ली आएगी। उन्होंने कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी सोमवार को बनर्जी से फोन पर बात की और ‘महागठबंधन’ की रणनीति पर चर्चा की।