शपथ लेने से पहले ही क्यों करने लगे आजम खान इस्तीफे की बात, जानिए

0
शपथ लेने से पहले ही क्यों करने लगे आजम खान इस्तीफे की बात, जानिए

रामपुर: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर से गठबंधन प्रत्याशी आजम खान ने भाजपा प्रत्याशी जयाप्रदा को करारी हार दी है। चुनाव में जीतने के बाद आजम खान का एक बड़ा बयान सामने आया है। चुनावी नतीजे आने के बाद आजम खान देर रात मंडी समिति पहुंचे, जहां उन्होंने लोगों को अपनी जीत का प्रमाण दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि लोगों के मन में यह भावना बनी हुई है कि मुझे खास वर्ग ने जिताया है, लेकिन ये सच नहीं है।

यह भी पढ़ें: राहुल ने ट्टीट करके दी पीएम मोदी को बधाई, बदले में पीएम ने दिया ये जवाब

अगर मुझे सभी वर्गों के लोगों ने वोट नहीं दिया होगा तो मैं आठवें दिन ही लोकसभा सीट से इस्तीफा दे दूगा। वही आगे उन्होंने यह भी कहा कि मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि मुझे सभी धर्म के लोगों ने जिताया है। अगर किसी को इस बार में और जानकारी हासिल करनी है तो वे उन बूथों पर जा सकते हैं जिन बूथों पर मैंने जीत हासिल की है, वहां से इसका पता लगा सकते हैं। उन्होंने कहा, मैं अपने विरोधियों से कहना चाहता हूं कि अगर मुझे सभी धर्म और जातियों का वोट नहीं मिला होगा तो आज से आठवें दिन इस्तीफा दे दूंगा।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी के जीत के अभिनेता अक्षय कुमार ने कुछ ऐसे दी बधाई

यूं तो सपा के वरिष्ठ नेता लोकसभा चुनाव के शुरूआती दौर से ही विवादों से घिरे हुए हैं।हालांकि भाजपा प्रत्याशी जयाप्रदा के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने के बाद चुनाव आयोग ने उनके प्रचार पर 72 घंटों तक रोक लगा दी थी,लेकिन बावजूद इसके भी उनको मोदी लहर हरा नहीं पाई। बता दें कि आजम खान ने भाजपा प्रत्याशी जयाप्रदा को एक लाख 9 हजार 997 वोटों से हरा दिया।