राहुल ने ट्टीट करके दी पीएम मोदी को बधाई, बदले में पीएम ने दिया ये जवाब

0
राहुल ने ट्टीट करके दी पीएम मोदी को बधाई, बदले में पीएम ने दिया ये जवाब

दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 में नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भाजपा ने समूचे देश में ऐतिहासिक जीत हासिल की है। जिसके बाद देश के बड़े नेताओं और अभिनेताओं ने मोदी को एक बार फिर से देश के पीएम बनने की बधाई है। वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्टीट करके और प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी पीएम मोदी का जीत की बधाई दी। जिसके बाद पीएम मोदी ने राहुल की ट्टीट का जवाब दिया।

राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा, ‘मैं देश की जनता का फैसला स्वीकार करता हूं। जीतने वालों को बधाई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनडीए को भी बधाई। वायनाड के लोगों का शुक्रिया, उन्होंने मुझे अपना सांसद चुना। अमेठी के लोगों का भी शुक्रिया।कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद जिन्होंने इतनी मेहनत की।’ राहुल गांधी के इस ट्वीट के जवाब में प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘राहुल गांधी, आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद’।