JNU Violence case: वीसी ने जताया अंदेशा, जेएनयू हिंसा में बाहरी लोगों का हो सकता है हाथ

0
galaxymedia-jagdishmvc
galaxymedia-jagdishmvc

नई दिल्ली। JNU Violence case : जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (Jawaharlal Nehru University) में 5 जनवरी की शाम को हुई हिंसा को लेकर वीसी एम. जगदीश कुमार (JNU VC M Jagadesh Kumar) एक बार फिर मीडिया के सामने आए और अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि 5 जनवरी को हुई हिंसा में बाहरी लोगों का हाथ हो। उन्होंने यह भी कहा कि कैंपस में बने हॉस्टल्स में बड़ी संख्या में छात्र अवैध रूप से रहते हैं, यह एक बड़ी दिक्कत है। उन्होंने कहा कि वे शायद किसी संभावित हिंसा में भाग ले रहे हैं क्योंकि उनका विश्वविद्यालय से कोई लेना-देना नहीं है।

वीसी ने जताया अंदेशा, जेएनयू हिंसा में बाहरी लोगों का हो सकता है हाथ JNU Violence case जेएनयू वीसी ने कहा कि कैंपस में बने हॉस्टल्स में बड़ी संख्या में छात्र अवैध रूप से रहते हैं यह एक बड़ी दिक्कत है।

LEAVE A REPLY