JNU Violence से डरी हुईं हैं सोनाली बेंद्रे, कहा- ‘इन हमलों ने मुझे हिलाकर रख दिया है’

0
galaxymedia-sonali_bendre
galaxymedia-sonali_bendre

नई दिल्ली। दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में हुए हमले के बाद से देश में कई जगहों और इंस्टीट्यूट्स में प्रदर्शन हो रहे हैं। न सिर्फ देश के अलग-अलग शहरों के छात्र, बल्कि बॉलीवुड सेलेब्स भी JNU छात्रों के समर्थन में उतर आए है। कुछ सेलेब्स ने खुलकर छात्रों का समर्थन किया है तो कुछ ने स्टूडेंट्स के साथ लगातार हो रही हिंसा पर चिंता ज़ाहिर की है। इस फहरिस्त में अब सोनाली बेंद्रे का भी नाम जुड़ गया है।

सोनाली ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने ये बताने की कोशिश की है कि वो कितना डरी हुई हैं। एक्ट्रेस ने लिखा, ‘मां होने के नाते आज मैं उस दुनिया को देख रही हूं जहां मुझे नहीं पता होगा कि मेरे बच्चों का भविष्य कैसा होगा, हां मैं परेशान हूं। शिक्षण संस्थानों में लगातार हो रहे हमलों ने मुझे और इस देश को हिलाकर रख दिया है। मैं अपने डर पर काबू पाने में असमर्थ हो रही हूं। मेरे दिमाक में कई सवाल चल रहे हैं जिनका जवाब देने वाला कोई नहीं है’।

आपको बता दें कि JNU में छात्रों के साथ हुई हिंसा का कई बॉलीवुड सेलेब्स ने विरोध किया है। बीते दिनों मुंबई के गेट वे ऑफ इंडिया पर हुए प्रदर्शन में कई बड़े कालाकार शामिल हुए। मुंबई के कार्टर रोड पर हुए प्रदर्शन में दिया मिर्जा, अनुराग कश्यप, जोया अख्तर, विशाल भारद्वाज, स्वानंद किरकिरे, ऋचा चड्ढा, अनुबव सिन्हा, गौहर खान समेत कई कलाकारों ने हिस्सा लिया। इस दौरान सेलेब्स अपने हाथ में स्लोगन लिखे बोर्ड और झंडे हाथ में लिए दिखाई दिए। वहीं इन कलाकारों के अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी मंगलवार शाम JNU पहुंचीं जहां उन्होंने घायल छात्रों से मुलाकात की। जिसके बाद उन्हें काफी ट्रोल भी किया गया।

LEAVE A REPLY