हिमाचल में भारी बारिश का कहर जारी, घरों में घुसा मलबा, कई वाहन दबे

0
हिमाचल में भारी बारिश का कहर जारी, घरों में घुसा मलबा, कई वाहन दबे

शिमला: हिमाचल प्रदेश में मौसम ने अपना कहर बरपाया हुआ है। पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश से कंडाघाट-चायल मार्ग पर साधुपुल में भूस्खलन के चलते सड़क पर बड़ी मात्रा में मलबा आ गया। जिससे लोगों को कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर बड़ी मात्रा में मलबा आने से सड़क मार्ग बुरी तरह से प्रभावित हो गया है,इससे चायल मार्ग बंद हो गया और करीब डेढ घंटे तक यातायात बाधित रहा।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में चार नक्सलियों को किया ढेर, हथियार बरामद

हालांकि बाद में लोकस निर्माण विभाग ने मलबा हटाकर मार्ग को बहाल कर दिया। इस दौरान चायल जाने वाले सैलानियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मूसलाधार बारिश से मलबा कई घरों और होटलों में घुस गया। कई वाहन भी मलबे में दब गए। हालंकि बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत तो मिल ही रही है लेकिन इसके साथ ही लोगों को कई सारी परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने तीन दिन तक प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। 11 जुलाई तक प्रदेश में मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है।