Haryana Assembly Election 2019 : आज चुनाव में ताल ठोंकने का आखिरी दिन, हुड्डा सहित कई दिग्‍गजों का नामांकन

0
GALAXYMEDIA-nominationpnp
GALAXYMEDIA-nominationpnp

चंडीगढ़। Haryana Assembly Election 2019 के लिए नामांकन दाखिल करने का आज अंतिम दिन है। अब तक पूर्व मुख्‍यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और राज्‍य के परिवहन मंत्री कृष्‍णलाल पंवार सहित कई दिग्‍गजों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। पानीपत में नामांकन के दौरान लघु सचिवालय परिसर के बाहर भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ता आमने-सामने हो गए। दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर नारेबाजी हुई।

हरियाणा में विधानसभा की 90 सीटों के लिए बृहस्‍पतिवार तक 586 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए थे। शुक्रवार को सुबह से ही नामांकनों का सिलसिला जारी हो गया। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस उम्‍मीदवार भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सांपला के एसडीएम के समक्ष गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

इस अवसर पर पूर्व सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा, भूपेंद्र सिंह हुड्डा की पत्नी आशा हुड्डा, महम से प्रत्याशी आनंद सिंह दांगी व अन्य नेतागण भी मौजूद थे। नामांकन से पहले हुड्डा ने अपने घर पर पत्‍नी के साथ हवन किया। नामांकन से पहले हुड्डा ने एक जनसभा को भी संबाेधित किया। जनसभा को पूर्व सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा और अन्‍य नेताओं ने भी संबोधित किया। उधर पानीपत में राज्‍य के परिवहन मंत्री कृष्‍णलाल पंवार ने लघु सचिवालय में अपना नामांकन दाखिल कराया। पानीपत के लघु सचिवालय के बाहर भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए। दोनों दलों के कार्यकर्ताओं ने अपनी पार्टियों के झंडे लहराते हुए जमकर नारेबाजी की।

राज्‍य के मंत्री मनीष ग्रोवर ने भाजपा प्रत्याशी के तौर पर रोहतक सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया। उनका नामांकन दाखिल कराने हरियाणा भाजपा के प्रभारी डॉ. अनिल जैन, अलवर से सांसद बाबा बालक नाथ भी पहुंचे। पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं पंचकूला से कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रमोहन ने भी अपना नामांकन दाखिल किया। झज्जर जिले के बेरी विधानसभा सीट से पूर्व स्‍पीकर रघुबीर सिंह कादियान ने कांग्रेस प्रत्‍याशी के तौर पर नामांकन पत्र दाखिल किया। हाल में ही इनेलाे छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए डॉ. अशोक अरोड़ा ने थानेसर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल किया।

इससे पहले बृहस्‍पतिवार को कैबिनेट मंत्री रामबिलास शर्मा और कैप्टन अभिमन्यु सहित भाजपा के कई दिग्गज प्रत्याशियों का पर्चा भरे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री मनोहर लाल पहुंचे। इसी तरह कांग्रेस, इनेलो, जजपा प्रत्याशियों ने पार्टी दिग्गजों की मौजूदगी में नामांकन पत्र दाखिल किया।

 

LEAVE A REPLY