मौसम पर भारी पड़ी श्रद्धालुओं की आस्था, 10 दिन में एक लाख पार कर गया यात्रियों का आंकड़ा

0
मौसम पर भारी पड़ी श्रद्धालुओं की आस्था, 10 दिन में एक लाख पार कर गया यात्रियों का आंकड़ा

देहरादून: उत्तराखंड में चार धाम यात्रा का आगाज होते ही श्रद्धालुओं की संख्या में भी बढोत्तरी हो रही है। इस वर्ष कपाट खुलने के 10 दिन के भीतर ही करीब 1 लाख श्रद्धालु चार धाम की यात्रा के लिए पहुंचे। बता दें कि बीते 7 मई को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने से चारधाम यात्रा का श्री गणेश हुआ। कपाट खुलने के पहले ही दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं गंगोत्री और यमुनोत्री के दर्शन किए। वर्ष 2013 में आई आपदा के बाद पहली बार कपाट खुलने के शुरूआती दिनों में श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। इसका सबसे बड़ा कारण यह माना जा रहा है कि इस वर्ष चाराधामों के कपाट एक ही सप्ताह के अंदर खुले। वही बात अगर पिछले साल की करें तो गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुले के डेढ हफ्ते बाद बाबा केदार और बद्री विशाल के कपाट खुले थे।

यह भी पढ़ें: प्रियंका का मोदी पर तंज, बोली- दुनिया के बड़े एक्टर है मोदी, इससे अच्छा अमिताभ बच्चन को बना देते पीएम

बता दें कि इस वर्ष सरकार ने त्रिलोक सेक्योरिटी सिस्टम को को ही यात्रियों के पंजीकरण का जिम्मा सौंपा है। यात्रियों के पंजीकरण के लिए ऋषिकेश व हरिद्वार के अलावा यात्रा मार्गों पर आठ स्थानों पर भी काउंटर खोले हुए हैं। इन सभी पंजीकरण काउंटरों पर यात्रियों का फोटोमैट्रिक पंजीकरण किया जा रहा है। फोटोमैट्रिक पंजीकरण के मुताबिक गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के बाद अब तक दस दिनों में ही चारधाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या अब तक एक लाख को पार कर चुकी है। गुरुवार को सायं पांच बजे तक एक लाख 12 हजार 861 श्रद्धालु पंजीकरण करा चुके थे।