प्रदेश में भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, अगले 48 घंटों में ओलावृष्टि और तेज आंधी के आसार

0
प्रदेश में भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, अगले 48 घंटों में ओलावृष्टि और तेज आंधी के आसार

देहरादून: उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर करवट बदल सकता है, मौसम के करवट बदलने से प्रदेश के कई इलाकों में अगले 48 घंटों में तेज बिजली गिरने के आसार है। इसी के साथ कई इलाकों में बारिश की बौछारें भी पड़ सकती है। जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी। पिछले कई दिनों से समूचे उत्तराखंड को भीषण गर्मी ने अपनी चपेट मे ले रखा है, जिससे लोगों का घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है।

यह भी पढ़ें: आईटीबीपी का वाहन गिरा खाई में, एक जवान की मौके पर मौत, एक घायल

मौसम विभाग की जारी बुलेटिन के अनुसार, रविवार को प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के अनुमान है। कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है। वहीं पर्वतीय क्षेत्रों में ओले गिरने और मैदानी इलाकों में तेज रफ्तार से आंधी चलने का अनुमान भी जताया है। इसकी अधिकतम गति 70 किमी प्रति घंटे तक भी पहुंच सकती है।

यह भी पढ़ें: मोदी मंत्रिमंडल में मंत्रालयों का हुआ बंटवारा, अमित शाह बने गृह मंत्री….