देहरादून में जून की गर्मी ने तोड़ा तीन साल का रिकॉर्ड, अभी और सताएगा गर्म हवाओं को सितम

0
देहरादून में जून की गर्मी ने तोड़ा तीन साल का रिकॉर्ड, अभी और सताएगा गर्म हवाओं को सितम
देहरादून में जून की गर्मी ने तोड़ा तीन साल का रिकॉर्ड, अभी और सताएगा गर्म हवाओं को सितम

देहरादून: उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों में पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी ने अपनी प्रकोप बढ़ाया हुआ है। जिससे लोगों का दोपहर को घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में गर्मी ने इस बार तीन साल का रिकार्ड तोड़ दिया है। सोमवार को राजधानी में अधिकतम तापमान 40 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। इससे पहले वर्ष 2015 में पारा 40 डिग्री तक पहुंचा था। तब अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था। वही मौसम विभाग के अनुसार, जून माह में गर्मी ने तीन साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

यह भी पढ़ें: बारातियों से भरी गाड़ी हुई हादसे का शिकार, पांच की मौके पर मौत, 6 लोग घायल

पिछले कई दिनों से हो रही भीषण गर्मी से लोगों को काफी सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दोपहर को समय लोगों को गर्म हवाओं को झेलना पड़ रहा है जो बिमारियों को भी बुलावा दे रही है। फिलहाल भीषण भरी गर्मी से लोगों को राहत मिलने के आसार कम दिखाई दे रहे हैं, मौसम विभाग के अनुसार, मंगल और बुधवार को भी अधिकतम तापमान 40 डिग्री के आसपास रह सकता है। हालांकि उसके बाद अगले कुछ दिन अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की कमी हो सकती है। वहीं प्रदेश के कुछ इलाकों में आज हल्की बारिश हो सकती है।