मौैसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट, अगले 24 घंटों में तेज आंधी और बारिश बढ़ाएगी मुश्किलें

0
मौैसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट, अगले 24 घंटों में तेज आंधी और बारिश बढ़ाएगी मुश्किलें

देहरादून: प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर से करवट बदल ली है। रविवार को प्रदेश के कई हिस्सों में तेज आंधी और बारिश ने अपना कहर बरपाया हुआ है। जिससे पहाड़ी क्षेत्रों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मैदानी क्षेत्रों में जहां लोगों के पिछले कई दिनों से लगातार हो रही उमस भरी गर्मी से राहत मिली तो वहीं पहाडी क्षेत्र के लोगों के लिए यह बारिश अब मुसीबत बन गई है। मौसम विभाग ने एक बार फिर से अगले 24 घंटों के दौरान तेज आंधी, ओलावृष्टि और बिजली गिरने की आशंका जताई है। इसे लेकर मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें: तीन दिवसीय दौरे पर सुल्तानपुर पहुंची मेनका गांधी, मोदी कैबिनेट में जगह ना मिलने पर दिया ये जवाब

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 प्रदेश कई हिस्सों में भारी बारिश अपना कहर बरपा सकती है। जिससे लोगों को कई सारी परेशानियों को सामना करना पड़ सकता है। दिन के तापमान में भी दो से चार डिग्री तक की गिरावट का अनुमान है। मौसम विभाग ने अगले छह दिनों का पूर्वानुमान जारी किया है। इसके तहत सोमवार को प्रदेश में कई हिस्सों में बादल छा सकते हैं। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि रेड अलर्ट के बीच पहाड़ पर यात्रा करने वाले लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी गई है।