कोटद्वार : अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी बस, एक की मौत, दो घायल

0
कोटद्वार : अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी बस, एक की मौत, दो घायल

कोटद्वार : उत्तराखंड में हादसे रुकने का नाम ही नहीं ले रहे है । आए दिन कोई न कोई दुर्घटना घाट ही जा रही है । वहीं धुमाकोट-भौन मोटर मार्ग पर जीएमओ की बस हादसे का शिकार हुई है। हादसे में बस मालिक की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि दो लोगों के घायल होने की खबर है। दोनों घायलों को धुमाकोट के अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां दोनों का उपचार चल रहा है।

ये भी पढ़ें : देश की रक्षा में उत्तराखंड का एक और लाल शहीद….

बस अनियंत्रित होकर 300 फीट गहरी…

आपको बता दें, हादसा धुमकोट से 30 किलोमीटर की दूरी पर आज सुबह लगभग 7.45 का पर हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार अंदरोली के पास नलणगैर के ऊपर बस अनियंत्रित होकर 300 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे के वक्त बस में 3 लोग सवार थे। हादसे में बस मालिक की मौके पर ही मौत हो गई। बस चालक और एक सावारी को गंभीर चोटें आई हैं।

घायलों को उपचार के लिए…

वहीं हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच और दोनों घायलों को रेक्स्यू कर निकाला गया। जिसके बाद दोनों घायलों को उपचार के लिए धुमाकोट लाया गया है। वहीं हादसे में मतृक का नाम जितेंद्र सिंह नेगी बताया जा रहा है।