छठे चरण के लिए आज थम जाएगा प्रचार, सात राज्यों की 59 सीटों पर रविवार को होंगे मतदान

0
छठे चरण के लिए आज थम जाएगा प्रचार, सात राज्यों की 59 सीटों पर रविवार को होंगे मतदान

दिल्ली: छठे चरण में होने वाले मतदान के लिए आज प्रचार-प्रसार का आखिरी दिन है। जिसके लिए अब सभी प्रत्याशी अपनी चुनावी प्रचार की गति को तेज करने के लिए ताबोडतोड़ रैलिया कर रहे हैं। लोकसभा चुनाव के छठे चरण में सात राज्यों की 59 लोकसभा सीटों पर रविवार को वोट डाले जाएंगे। इस चरण में करीब 10 करोड़ 16 लाख से ज्यादा मतदाता 979 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। इसके लिए,सुचारू रूप से मतदान के लिए 1 लाख 13 हजार से ज्यादा मतदान केन्द्र बनवाए गए हैं।

यह भी पढ़ें: AAP के आरापों पर गंभीर का पलटवार, CM केजरीवाल सहित अन्य नेताओं को भेजा मानहानि का नोटिस

वही इस चरण में दिल्ली और हरियाणा की सभी सीटों के लिए वोटिंग होगी तो वही दूसरी ओर यूपी में एक बार फिर से सबसे ज्यादा 14 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे।मध्य प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल की 8-8 सीटों के लिए वोट पड़ेंगे तो झारखंड की चार सीटों के लिए भी वोटिंग होगी। जिसके लिए तैयारिया शुरू कर दी गई है।