प्रदेश में आफत बनी बारिश, कई मार्ग बाधित, यात्री परेशान, फिर बारिश का अलर्ट जारी

0
प्रदेश में आफत बनी बारिश, कई मार्ग बाधित, यात्री परेशान, फिर बारिश का अलर्ट जारी

देहरादून: पिछले कई दिनों से समूचे प्रदेश में बारिश ने अपना कहर बरपाया हुआ है। जिससे लोगों को कई सारी परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है। लगातार हो रही बारिश से पहाड़ी क्षेत्रों में जहां नदी, नालों ने अपना विक्राल रूप धारण कर लिया है तो वही मैदानी क्षेत्रो मे सड़के जलमग्न हो गई है। बुधवार से समूचे प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। इस दौरान पहाड़ियों से पत्थर गिर रहे हैं। जिससे लोगों को आवाजाही करने में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। भूस्खलन के चलते गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ हाईवे पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है। जिससे चार धाम यात्रा पर भी रोक लग गई है, सड़क मार्ग बाधित होने की वजह से यात्रियों को घंटों तक जाम मे फंसा रहना पड़ रहा है। वहीं मौसम विभाग ने एक बार फिर से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

यह भी पढ़ें: बिहार तथा झारखंड में मौत बनकर गिरी बिजली, अब तक 51 लोगों की हो चुकी मौत, कई घायल

बुधवार को हई बारिश के चलते उत्तराखंड में जहां उमस भरी गर्मी से राहत मिल रही है तो वही पहाड़ी क्षेत्रों के लोगों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है।
साथ ही बारिश से मैदानी इलाकों में देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर की सड़कों में जलभराव से लोगों की परेशानी दोगुनी हो गई। वहीं, पर्वतीय क्षेत्र में पहाड़ियों से लगातार पत्थर गिरने से सड़कें अवरुद्द हो रही हैं। उत्तरकाशी के वरुणावत पर्वत से पत्थर गिरने से होटल की छत ध्वस्त हो गई, वहीं देहरादून के त्यूनी में बिजली गिरने से मकान क्षतिग्रस्त हो गया।