राज्य खाद्य योजना में आने वाले परिवारों को मिलेगा प्रतिमाह दुगना सस्ता राशन

0
कोरोनावायरस के बढ़ते कहर को रोकने के लिए देश में 21 दिन का देशव्यापी लॉक डाउन चल रहा है इस लॉक डाउन के चलते लोगों के काम धंधे सब बंद हो गए हैं, जिसके कारण कुछ परिवारों में राशन की दिक्कत आ खड़ी हुई है।
गरीब परिवारों के लिए तो केन्द्र सरकार ने पहली ही राशन दुगना कर दिया था लेकिन अब 11 लाख एपीएल परिवार के लोगों को राज्य सरकार ने सहूलियत दी है। प्रदेश सरकार ने राज्य खाद्य योजना के अंतर्गत आने वाले इन परिवारों को प्रतिमाह मिलने का सस्ता राशन दुगना कर दिया है।
अब प्रति राशन कार्ड 15 किलो राशन मिलेगा,अभी तक करीब 7.30 किलो राशन मिलता था। कल मुख्यमंत्री की कैबिनेट मीटिंग में इसको लेकर फैसला किया गया।
केंद्र सरकार की और से प्राथमिक और अंत्योदय परिवार के राशन कार्ड धारकों को हर महीने मिलने वाला राशन के साथ ही अतिरिक्त 5 किलो चावल मुक्त भी दिया जा रहा है
इन परिवारों को एपील की तुलना में पहले से ज्यादा राशन मिलता है अब प्रदेश सरकार ने एपीएल परिवारों को दुगना राशन देने का ऐलान किया है
राज्य में 23 लाख से अधिक राशन कार्ड धारक हैं जो तीन श्रेणी बाटें है राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत 13 लाख अंत्योदय राशन कार्ड धारक है जबकि राज्य खाद्य योजना में 11 लाख एपीएल परिवार है।

LEAVE A REPLY