मुख्यमंत्री:कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सरकार का साथ दें

Chief Minister: Support the government in the fight against Corona

0

रविवार को उतराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने पीएम नरेंद्र मोदी की अपील पर परिवार सहित अपने आवास पर दीया जलाया। उन्होने प्रदेशवासियों से अपील की है कि वह कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सरकार का साथ दें। सभी नागरिकों को भरोसा दिलाया कि किसी को भी खाद्यान्न की कमी नहीं होने दी जाएगी। कहा कि हम सभी मिलकर कोरोना को जड़ से खत्म कर देंगे। कहा कि सरकार स्थिति पर नजर बनाए हुए है ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी ने दीप जलाकर कोरोना को भगाने का आह्वान किया। संतों ने भारत माता की जय जय कार करी। प्रधानमंत्री जी की के भी जय कारा के नारे लगाए। अपील की है कि सभी सोशल डिस्टनसिंग का सख्ती से पालन करें और अपने अपने घरों में रहें।दीप जलाने के साथ ही लोगों ने शंख भी बजाए जबकि, कुछ लोगों ने पटाखे भी फोड़े।

लोगों ने घरों में दिवाली की तरह जलाएं मोमबत्ती और दिए

मसूरी में लोगों ने घरों में दिवाली की तरह मोमबत्ती और दिए जलाकर रौशनी की। इस दौरान लोगों ने भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारे भी लगाए व लोग शंख बजाते हुए भी नजर आये। मसूरी में ठीक 9ः00 बजे लोग घरों से बाहर छतों पर व घर की बालकोनी मे खड़े होकर मोमबत्तियां व दिए जलाते हुए नजर आए कुछ लोग 9ः15 बजे तक भी छतों में मोमबत्तियां लेकर दिखाई दिए।

रविवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से की गई अपील का नैनीताल में पूर्ण रूप से समर्थन किया गया। इस दौरान लोगों ने घरों पर रहकर दिये, मोमबत्तियां, टॉर्च व मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर एकजुट होने का संदेश दिया। रात्रि नौ बजते ही शहर की लाइटें गुल हो गई। जिसके बाद लगातार घरों में दिये की ज्योति दिखाई देना शुरू हो गई।

LEAVE A REPLY