Election 2024 : आचार संहिता लागू होने के बाद प्रदेश में 3 हजार लीटर शराब पकड़ी

0
Election 2024

Election 2024 : प्रदेशभर में आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक लगभग तीन हजार लीटर शराब पकड़ी जा चुकी है। जबकि 10 लाख रुपये से ज्यादा कैश बरामद किया गया है। इसके अलावा लाइसेंसी शस्त्र जमा कराने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जबकि, 22 लोगों को अवैध हथियारों के साथ पकड़ा गया है।

Press Conference : कांग्रेस के खाते फ्रीज करने पर सोनिया-राहुल गांधी ने भाजपा पर बोला हमला

पुलिस मुख्यालय ने कार्रवाई के आंकड़े जारी किए (Election 2024)

पुलिस मुख्यालय ने बुधवार को अब तक की कार्रवाई के आंकड़े जारी किए हैं। पुलिस प्रवक्ता आईजी डॉ. निलेश आनंद भरणे ने बताया कि सभी जिलों में पुलिस टीमें एफएसटी के साथ मिलकर कार्रवाई कर रही हैं। जबकि, आपराधिक मामलों में पुलिस टीमें लगातार गैर जमानती वारंट को तामील कराने में जुटी हुई हैं।
शराब

2901 लीटर, 137 मुकदमे दर्ज हुए और 141 आरोपी पकड़े गए

ड्रग्स

7.1 किलोग्राम, 21 मुकदमे दर्ज हुए और 22 तस्कर पकड़े गए

अवैध हथियार

36 हथियार बरामद, 32 मुकदमो में 36 आरोपी गिरफ्तार

नकद

10.33 लाख रुपये

लाइसेंसी हथियार जमा कराए

कुल हथियार 50,467

जमा हुए-10921

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि पुलिस, आयकर, आबकारी व अन्य विभागों द्वारा आदर्श आचार संहिता का प्रभावी तरीके से अनुपालन किया जा रहा है। सघन जांच के लिए 508 अंतरराज्यीय और 1653 अंतरजनपदीय नाके संचालित हैं।

Pappu Yadav : कांग्रेस में हुआ जन अधिकार पार्टी का विलय

LEAVE A REPLY