सोशल डिस्टेसिंग के बीच परिणय सूत्र में बंधे नव दम्पत्ति

0

देहरादून। दोस्तों की मदद से एक गरीब लड़के व लड़की की शादी जैन धर्मशाला मंे सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए चारू और अमित मंत्रोच्चार के बीच परिणय सूत्र में बंध गये। इस अवसर पर नवदम्पत्ति को वहां पर उपस्थित लोगों ने अपना आशीर्वाद दिया।

यहां जैन धर्मशाला में गरीब लड़की चारु नारंग और लड़का अमित यादव लक्खी बाग निवासी की लव मैरिज है और मगर शादी एक हफ्ते पहल ही तय हुई थी। इस अवसर पर बताया गया है कि लड़के व लड़की दोनों के ही बाप नही है और दोनों ही तरफ से पैसे की भी कमी हैं और जिसके कारण वह शादी करने में असमर्थ थे और इस बीच लडके के दोस्तों ने अन्य लोगों के सहयोग से शादी के लिए समुचित धनराशि जुटाई और फिर उन दोनों की शादी करवाई गई और शादी में आवश्यक सामान भी प्रदान किया गया।

इस अवसर पर बताया गया कि लड़के के दोस्तों के सहयोग से ये शादी हुई हैं आयुष सोशल डिस्टेन्स का पालन करते हुए विवाह संम्पन्न किया गया। इस अवसर पर लड़की की तरफ से ती तीन लोग शादी में शामिल थे व लड़के की तरफ से 10 लोग शामिल रहे। इस अवसर पर शादी में लड़के के दोस्त आयुष जैन, सौरभ गुलाटी व  प्रशांत पुंडीर का शादी कराने में सहयोग रहा।

इस अवसर पर शादी में पूरी तरह से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया। इस अवसर पर जैन समाज की मीडिया प्रभारी मंजू जैन ने कहा कि शादी पूरी तरह से सादगी के साथ की गई और लड़की को आवश्यक शादी का सामान भी दिया गया और शादी के बाद नव दम्पत्ति को वहां पर उपस्थित लोगों ने अपना आर्शीवाद दिया। इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY