कुम्भ से सम्बन्धित कार्यों को ससमय पूर्ण किए जाने के निर्देश

0

देहरादून: मुख्य सचिव ओम प्रकाश कहा की अध्यक्षता में शनिवार को सचिवालय में कुम्भ मेला 2021 के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुयी। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को कुम्भ से सम्बन्धित कार्यों को ससमय पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए।मुख्य सचिव ने सभी विभागों को उनके कार्यों की दूसरी किस्त हेतु शीघ्र डिमांड भेजे जाने के भी निर्देश दिए।

रोगियों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 4.35 प्रतिशत

मुख्य सचिव ओम प्रकाश कहा कि

यूटिलाईजेशन सर्टिफिकेट एवं डिमांड सोमवार तक शासन को उपलब्ध करा दिए जाएं, ताकि दूसरी किस्त शीघ्र जारी की जा सके। उन्होंने प्रत्येक शनिवार को हरिद्वार में एवं प्रत्येक सोमवार को सचिवालय में इस सम्बन्ध में बैठक आयोजित करने के भी निर्देश दिए।

इस अवसर पर सचिव श्री आर.के. सुधांशु, श्री शैलेश बगोली, श्री नितेश कुमार झा, श्रीमती सौजन्या, मेलाधिकारी श्री दीपक रावत एवं आई.जी. कुम्भ मेला संजय गुंज्याल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

ई-गवर्नेंस की दिशा में वन विभाग का यह अच्छा प्रयास- मुख्यमंत्री

 

 

LEAVE A REPLY