चुनावी प्रचार के लिए पश्चिम बंगाल पहुंचे पीएम मोदी, ममता दीदी पर फिर कसा तंज

0
चुनावी प्रचार के लिए पश्चिम बंगाल पहुंचे पीएम मोदी, ममता दीदी पर फिर कसा तंज

कोलकाता: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चुनावी प्रचार-प्रसार में जुटे पीएम मोदी आज पश्चिम बंगाल पहुंचे। जहां उन्होंने बांकुरा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करके अपने प्रत्याशी के पक्ष में जनता से वोट की अपील की। वही इस दौरान उन्होंने ममता बनर्जी पर फिर से निशाना साधते हुए कहा कि दीदी मेरे लिए पत्थरों और थप्पड़ों की बात करती हैं। लेकिन मुझे तो गालियों को सहने की आदत है, लेकिन बौखलाहट में दीदी देश के संविधान का भी अपमान कर रही हैं। मोदी आज पुरुलिया, उत्तरप्रदेश के आजमगढ़, जौनपुर और प्रयागराज में भी जनसभाएं करेंगे। मोदी ने आगे कहा कि दीदी ने बंगाल के लोगों के साथ विश्वासघात किया है अब यही विश्वासघात दीदी को ले डूबेगा।

यह भी पढ़ें: बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी, BSF में 12वीं पास के लिए निकली बपंर भर्तियां

इस माहौल में जिस शक्ति के साथ आप टीएमसी के गुंडों के सामने खड़े हो रहे हैं, उसकी पूरे देश में चर्चा है। पीएम ने कहा, ‘भारत सरकार यहां के अफसरों के साथ बैठकर मीटिंग करना चाहती थी लेकिन उन्होंने वह भी मना कर दिया। दीदी के अत्याचार ही उनके शासन को उखाड़ फेंकने का काम कर रहे हैं। दीदी की पार्टी वाले तो मनरेगा को नहीं छोड़ रहे। जॉब कार्ड गरीबों का अधिकार है, लेकिन उसे भी टीएमसी के तोलेबाजों ने दबाकर रखा है। ये लोग गरीबों के निवाले की भी चोरी करते हैं। ‘‘दीदी के मन में घुसपैठियों के लिए, विदेशी कलाकारों के लिए ममता है, लेकिन आदिवासी और जो राष्ट्र की सुरक्षा में भूमिका निभा रहे हैं, उनके लिए कोई ममता नहीं।