कश्मीर में बढ़े रहे तनाव के बीच मोदी सरकार ने अचानक कल बुलाई कैबिनेट बैठक, क्या होगा फैसला

0
कश्मीर में बढ़े रहे तनाव के बीच मोदी सरकार ने अचानक कल बुलाई कैबिनेट बैठक, क्या होगा फैसला

दिल्ली: अमरनाथ यात्री पर आतंकी हमले को लेकर इन दिनों जम्मू-कश्मीर में डर का माहौल पैदा हो गया है, यात्रियों तथा लोगों को वहां से हटने के लिए कहा जा रहा है। जम्मू-कश्मीर में चल रही हलचल को लेकर अब मोदी सरकार ने सोमवार को कैबिनेट की बैठक बुलाई है। खास बात यह है कि मोदी मंत्री मंडल की मीटिंग आम तौर पर बुधवार को होती है। लेकिन जम्मू-कश्मीर में जारी हलचल को देखते हुए इस बार सोमवार को ही संसद सत्र से पहले कैबिनेट मीटिंग होने जा रही है। बता दें कि केंद्रीय मंत्रीमंडल के सभी मंत्रियों को सुबह 9:30 बजे बुलाया है, जिसके बाद कैबिनेट की बैठक शुरु होगी।

यह भी पढ़ें: #Chandrayan2 ने अतंरिक्ष से भेजी धरती की पहली तस्वीर, ISRO ने ट्टीटर पर किया शेयर

हालांकि, संभावना व्यक्त की जा रही है कि कल की कैबिनेट मीटिंग में चालू संसद सत्र को दो दिनों के लिए और बढ़ाने पर विचार हो सकता है। उससे पहले आज शाम सात बजे बीजेपी के महासचिवों की बैठक बुलाई गई है। हालांकि अभी इस बात का पता लगाना मुश्किल है कि बीजेपी के महासचिवों की बैठक किस वजह से बुलाई गई है। क्या इसका कश्मीर से कोई लेना देना है?